कैसा है शमशान देख ल

कैसा है शमशान देख ले,
चल मेरा खलिहान देख ले,
अगर देखना है मुर्दे को,
तो चलकर एक किसान देख ले,
सर्वनाश का सर्वे कर कर,
पटवारी धनवान देख ले,
फिर अंगूठा टिकाता जगह जगह,
सेठ मेहरबान देख ले,
मरहम में नमक रगड़ते,
सरकारी अहसान देख ले,
राम और राज दोनों रूठे हैं,
बस बेबस मुस्कान देख ले,
कुर्की की डिक्री पे अंकित,
गिरता हुआ मकान देख ले,
सम्मन मिला है कचहरी से,
अधिग्रहण फरमान देख ले,
तस्वीरों के पार झाँक के,
गाँवों का उत्थान देख ले,
क्यों घूम रहा है विदेशों में मोदी,
आकर अपना हिंदुस्तान देख ले..!!
BHAGI JAT

Comments

Popular posts from this blog