!!!! अन्त में हम दोनों ही होंगे !!!!
!!!! अन्त में हम दोनों ही होंगे !!!!
भले झगडे, गुस्सा करे, एक दुसरे पर टुट पड़े,
एक दुसरे पर दादागिरि करने के लिये, अन्त में हम दोनों ही होंगे..!!
जो कह्ना हे वह कह ले, जो करना हे वह कर ले,
एक दुसरे के चश्मे और लकड़ी ढुंढने में, अन्त में हम दोनों ही होंगे..!!
मे रूठु तो तुम मना लेना, तुम रूढ़ो ताे मै मना लुगा,
एक दुसरे को लाड़ लड़ानेके लिये, अन्त में हम दोनों ही होंगे..!!
आँखे जब धुँधली होंगी, याददाश्त जब कमजोर होंगी,
तब एक दूसरे को एक दूसरे मे ठूँढने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे..!!
घुटने जब दुखने लगेंगे, कमर भी झुकना बंद करेगी,
तब एक दूसरे के पांव के नाखून काटने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे..!!
मेरी हेल्थ रिपोर्ट एक दम नोर्मल है, आइ एम आलराईट.
ऐसा कह कर ऐक दूसरे को बहकाने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे..!!
साथ जब छुट जायेगा, बीदाई की घड़ी जब आजायेगी,
तब एक दूसरे को माफ करने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे..!!
BHAGI JAT
Comments
Post a Comment