संता पर्दे की दुकान में पहुंचे और पर्दा पसंद किया। फिर पैकिंग की बारी आयी..
संता पर्दे की दुकान में पहुंचे और पर्दा पसंद किया। फिर पैकिंग की बारी आयी...सेल्समैन: साहब कितनी लंबाई काटूं।
संता: 15 इंच
सेल्समैन: क्या, आपको पर्दा कहां लगाना है, दरवाजा या खिड़की?
संता: जी मुझे कंप्यूटर पर पर्दा लगाना है।
सेल्समैन: कंप्यूटर पर भी कोई पर्दा लगाता है।
संता: अरे भाई साहब मेरे कंप्यूटर में 'विंडोज़' है, तो पर्दा तो लगाना ही पड़ेगा।
संता: मुझे गुलाबी रंग के पर्दे खरीदने हैं।
Comments
Post a Comment